Advertisement
छह विधायकों पर फैसला आने तक नहीं हो राज्यसभा चुनाव
झामुमो ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, की मांग रांची : झाविमो छोड़कर भाजपा में गये छह विधायकों के मामले में झामुमो ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर राज्यसभा चुनाव स्थगित करने की मांग की है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्र लिखा है. झामुमो के बरियातू स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस […]
झामुमो ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, की मांग
रांची : झाविमो छोड़कर भाजपा में गये छह विधायकों के मामले में झामुमो ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर राज्यसभा चुनाव स्थगित करने की मांग की है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्र लिखा है.
झामुमो के बरियातू स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए श्री भट्टाचार्य ने बताया कि जिन छह विधायकों को भाजपा अपनी सूची में दिखा रही है, वह छह विधायक चुनाव आयोग की वेबसाइट में झाविमो के दर्शाये गये हैं.
ऐसी स्थिति में ये छह विधायक कैसे वोट कर सकते हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विधायक गणोश गंझु, जानकी यादव, नवीन जायसवाल, रणधीर कुमार सिंह, अमर बाउरी व आलोक चौरसिया के मामले में भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा के न्यायालय में उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए आवेदन दिया है. इस पर अबतक निर्णय नहीं हो सका है. यह मामला हाइकोर्ट में भी लंबित है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के संवैधानिक परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव आयोग से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की गयी है. साथ ही अधिसूचित दलीय स्थिति को यथावत मानते हुए रिटर्निग अफसर को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जब तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इन छह विधायकों की सदस्यता पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक राज्यसभा चुनाव स्थगित रखा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement