13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल की जमीन का अवैध हस्तांतरण

रांची : भवनाथपुर में कॉलेज के लिए दी गयी सेल की जमीन को अवैध तरीके से हस्तांतरित करने के मामले में सेल प्रबंधन ने गढ़वा न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. प्रभात खबर ने पिछले दिनों कॉलेज की जमीन अवैध तरीके हस्तांतरित किये जोन की खबर छापी थी. भवनाथपुर के बोकारो स्टील माइंस कॉलेज (बीएसएम) […]

रांची : भवनाथपुर में कॉलेज के लिए दी गयी सेल की जमीन को अवैध तरीके से हस्तांतरित करने के मामले में सेल प्रबंधन ने गढ़वा न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. प्रभात खबर ने पिछले दिनों कॉलेज की जमीन अवैध तरीके हस्तांतरित किये जोन की खबर छापी थी.
भवनाथपुर के बोकारो स्टील माइंस कॉलेज (बीएसएम) की दो एकड़ जमीन वर्ष 2010 में बेच दी गयी थी. इस मामले में 20 जून को सेल प्रबंधन ने सात लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, प्रो बृजबिहारी सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, मो अफजल खां, विनोद विश्वकर्मा, मो आलम पर मामला दर्ज कराया है. सेल के स्टेट ऑफिसर सूर्यकांत चतुर्वेदी द्वारा न्यायालय में सेल प्रबंधन की ओर से मामला दर्ज किया गया है. सभी नामजद पर षड्यंत्र और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या था मामला
भवनाथपुर में कॉलेज के लिए सेल द्वारा 12.5 एकड़ जमीन दी गयी थी. इस जमीन में से दो एकड़ जमीन अवैध तरीके से महाविद्यालय के प्राचार्य आरपी शुक्ला ने वर्ष 2010 में डीड नंबर 8629/8579 द्वारा कॉलेज के ही प्रोफेसर बृजबिहारी सिंह को दान में दे दी गयी. 12.5 एकड़ जमीन का म्यूटेशन भी अपने नाम से कराने का आरोप लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें