30 सितंबर तक पूरा करें खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण
मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग को लिखा पत्र
दो अक्तूबर तय की गयी उदघाटन की तिथि
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण पूरा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. नगर विकास विभाग को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि हर हाल में निर्माण सितंबर के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड के उदघाटन की तिथि भी तय कर दी है. दो अक्तूबर, गांधी जयंती के दिन बस स्टैंड का उदघाटन किया जायेगा.
खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण कार्य वर्ष 2012 में प्रारंभ हुआ था. स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन गवर्नर डॉ सैयद अहमद ने किया था. इस दौरान श्री अहमद ने कहा था कि स्टैंड का निर्माण कार्य 30 माह में पूरा कर लिया जायेगा. एक बार पूरा होने के बाद पूरे झारखंड के लिए यह एक मॉडल बस स्टैंड होगा.
बस स्टैंड नहीं बनने से क्या है परेशानी : बस स्टैंड के नहीं बनने से सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को हो रही है. पूरे स्टैंड में जगह जगह कीचड़ भर गया है. यात्रियों को कीचड़ से होकर ही बस में चढ़ना पड़ता है. कीचड़ व जलजमाव के कारण यात्री बस स्टैंड के अंदर जाना ही नहीं चाहते. बस चालक इन बसों को कांटाटोली बहू बाजार मार्ग में खड़ा कर देते हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
क्या है देरी की वजह
बस स्टैंड के निर्माण के विलंब के पीछे इसके ठेकेदार व नगर निगम के अधिकारी जिम्मेवार हैं. प्रारंभ में छह माह तक बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण कार्य संवेदक ने केवल इसलिए बंद रखा कि उन्हें बालू नहीं मिल रहा था. जबकि बाजार में बालू की कोई किल्लत नहीं थी.
इसके अलावा साइट क्लीयर नहीं होने का बहाना कर भी कई महीने तक काम लटका कर रखा. निगम के अधिकारी भी इस दौरान सोये रहे. स्टैंड के विस्तारीकरण के लिए पीएचइडी की बाउंड्री वॉल व हाइटेंशन तार को शिफ्ट किया जाना था. जो अब शुरू हुआ है.