Advertisement
सौर ऊर्जा से चलेगा किसानों का पंप
रांची : किसानों के सिंचाई पंप अब सौर ऊर्जा से चलेंगे. इससे किसानों का कृषि यंत्र भी संचालित होगा. किसानों को अनुदानित दर पर उपकरण व सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. इस योजना पर सरकार वर्ष 2015-16 में 15 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह स्कीम राज्य के सभी जिलों में संचालित होगी.क्या है योजना […]
रांची : किसानों के सिंचाई पंप अब सौर ऊर्जा से चलेंगे. इससे किसानों का कृषि यंत्र भी संचालित होगा. किसानों को अनुदानित दर पर उपकरण व सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे.
इस योजना पर सरकार वर्ष 2015-16 में 15 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह स्कीम राज्य के सभी जिलों में संचालित होगी.क्या है योजना का स्वरूप: कृषकों को व्यक्तिगत या सामुदायिक स्तर पर छह इंच व्यास की डीप बोरिंग/समरसेबल पंप/ उपकरण के साथ -साथ संस्थापन का खर्च अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा.
समरसेबल पंप का संचालन सौर ऊर्जा से किया जायेगा. विशेष परिस्थिति में इस पंप के संचालन का विकल्प विद्युत से भी होगा. इस योजना का लाभ वैसे किसानों को मिलेगा, जिनके पास कम से कम एक हेक्टेयर जमीन हो. अनुदान की राशि योजना लागत की 90 फीसदी या अधिकतम 18 लाख रुपये होगी.
आपूर्तिकर्ता होंगे सूचीबद्ध : निदेशक भूमि संरक्षण के जिम्मे प्रमाणिक व अग्रणी निर्माताओं को सूचीबद्ध करने की जिम्मेदारी है. ओपेन टेंडर के आधार पर कंपनियों का चयन किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है.
कैसे होगा लाभुकों का चयन
कृषकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. जिन कृषकों को पूर्व में डीप वेल बोरिंग, सिंचाई पंप का लाभ मिल चुका है, वे इस योजना के लाभुक नहीं हो सकेंगे. योजनाओं के क्रियान्वयन में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी.
ग्राम सभा द्वारा अनुशंसित आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदन पत्र की जांच सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. जिला व प्रखंड कृषि कार्यालयों में यह किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement