28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात कंपनियों के डायरेक्टर और वेतन सिर्फ 7500 रुपये

रूंगटा की कंपनियों की जांच के बाद इडी का खुलासा शकील अख्तर रांची : राम साव आरएस रूंगटा के करोड़ों का कारोबार करनेवाली सात कंपनियों में निदेशक या सहायक निदेशक हैं, पर उनका वेतन सिर्फ साढ़े सात हजार रुपये है. उनकी पत्नी दाई का काम करती है, उसे सिर्फ तीन हजार रुपये वेतन मिलता है. […]

रूंगटा की कंपनियों की जांच के बाद इडी का खुलासा
शकील अख्तर
रांची : राम साव आरएस रूंगटा के करोड़ों का कारोबार करनेवाली सात कंपनियों में निदेशक या सहायक निदेशक हैं, पर उनका वेतन सिर्फ साढ़े सात हजार रुपये है. उनकी पत्नी दाई का काम करती है, उसे सिर्फ तीन हजार रुपये वेतन मिलता है.
लाल बिहारी सिंह भी रूंगटा की 15 कंपनियों में निदेशक या सहायक निदेशक है, लेकिन उनका वेतन सिर्फ 10 हजार रुपये है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा की जारी जांच में इन तथ्यों का खुलासा हुआ है.
इडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में आरएस रूंगटा से जुड़ी सात कंपनियों के निदेशक राम साव पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था. उसने इडी को बताया कि वह आठ साल की उम्र से रूंगटा के घर में नौकर का काम करता है. उसे साढ़े सात हजार रुपये वेतन मिलते हैं.
उसकी पत्नी भी आरएस रूंगटा के घर में दाई का काम करती है. उसे तीन हजार रुपये वेतन मिलता है. वह रूंगटा की किसी कंपनी में डायरेक्टर है या नहीं, इसकी जानकारी उसे नहीं थी. इडी द्वारा आरएस रूंगटा को नोटिस जारी कर कंपनी के निदेशकों को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिये जाने के बाद इस बात की जानकारी मिली कि वह भी उनकी कंपनियों में डायरेक्टर है.
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि अब तक उसने कंपनी की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया और न ही कंपनी के किसी कागज पर हस्ताक्षर किया. वह अंगरेजी नहीं जानता है. आरएस रूंगटा की करोड़ों का कारोबार करनेवाली 15 कंपनियों में निदेशक या सहायक निदेशक लाल बिहारी सिंह भी पूछताछ के लिए इडी के समक्ष हाजिर हुआ था.
उसने बताया कि वह आरएस रूंगटा के यहां फोन रिसीव करने का काम करता है. उसे 10 हजार रुपये वेतन मिलता है. उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि वह रूंगटा की किसी कंपनी में निदेशक या सहायक निदेशक है. उसने भी कभी किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किया और न ही कंपनी की किसी बैठक में हिस्सा लिया.
आरएस रूंगटा की कंपनियों के निदेशक/अपर निदेशक
कंपनी का नाम निदेशक/अपर निदेशक
इंफील्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड राम साव
अजंता फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड राम साव
आरबिट कैपिटल लिमिटेड राम साव
हितेश्वरी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड राम साव
कोयलांचल ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड राम साव
रणदेव एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड राम साव
मौर्या ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड राम साव
जगुआर ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
इंटरनल ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
रू ंगटा कैरियर्स लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
एक्स सर्विस मैन छोटानागपुर कैरियर लि. लाल बिहारी सिंह
खरसावां मिनरल कंसर्न प्राइवेट लि. लाल बिहारी सिंह
जेएमडी मर्केटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
हितेश्वरी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
बजरंग बली मेटालिक्स प्राइवेट लि. लाल बिहारी सिंह
इंफील्ड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
रूंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
आलोक कोल एजेंसीज लिमिटेड लाल बिहारी सिंह
जवान ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लि. लाल बिहारी सिंह
इसिम ट्रांसपोर्टस एंड कै रियर लि. लाल बिहारी सिंह आदर्श बल्क कैरियर प्राइवेट लि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें