फोटो—-विमलदेवशिकायत के बाद कांके विधायक ने किया भ्रमण, दिया आश्वासनसंवाददाता, रांचीन्यू नगर दीपाटोली में कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. मुहल्ला की सड़कें बरसात के पानी से भर गयी हैं. बरसात का पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो गया है. इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है. बच्चों को कंधे पर बिठा कर लोग सड़क पार करते हैं. कई बच्चे तो जल जमाव के कारण स्कूल जाने में आनाकानी भी करते हैं. मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम से की. शिकायत पाकर सोमवार को कांके विधायक ने मुहल्ले का भ्रमण किया. घर-घर जा कर लोगों की समस्या की जानकारी प्राप्त की. विधायक को बताया गया कि पानी की निकासी नहीं होने से जल जमाव होता है. अगर नाली होती तो पानी की निकासी हो जाती. विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इसके लिए विभागीय स्तर पर बात कर समस्या का निराकरण करायेंगे. मुहल्ले में जगह-जगह गंदगीन्यू नगर के अधिकतर क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है. बरसात में गंदगी एवं जल जमाव से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. गंदगी के कारण संक्रमण फैलने की आशंका भी है. नगर निगम के कर्मचारी घरों का कचरा एकत्र करने के लिए नहीं आते. इसलिए लोग आसपास के खाली स्थान में कचरा फेंक देते हैं. कचरा एकत्र करने के लिए कर्मचारी के नहीं आने की शिकायत लोगों ने कई बार नगर निगम में की है, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता.
BREAKING NEWS
न्यू नगर में कई जगह जल जमाव, परेशान है लोग
फोटो—-विमलदेवशिकायत के बाद कांके विधायक ने किया भ्रमण, दिया आश्वासनसंवाददाता, रांचीन्यू नगर दीपाटोली में कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. मुहल्ला की सड़कें बरसात के पानी से भर गयी हैं. बरसात का पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो गया है. इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement