एक आरोपी गिरफ्तार, दो फराररेहला (पलामू). रेहला पुलिस ने पिछले 20 जून को सिगसिगी में हत्या कर शव को रेल पटरी के पास पाये गये युवक की पहचान करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया़ हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है़ जबकि दो आरोपी फरार हैं़ रेहला थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृत युवक उपेंद्र बिहार के गया का रहने वाला था़ वह रफीगंज में फुल माला की दुकान बिहार के टेकारी थाना अंतर्गत महियारपुर गांव निवासी अपने दोस्त श्रवण मालाकार के साथ मिल कर चलाता था़ चूंकि दोनों दोस्त एक ही दुकान में पार्टनर भी थे. इसलिए दोनों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था़ इसी बीच उपेंद्र का संबंध श्रवण की बहन आरती से हो गया़ दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे़ एक-दूसरे से मिलने भी लगे़ जबकि आरती पहलेे से शादी-शुदा थी़ आरती का ससुराल सिगसिगी में ही है़ जब इन दोनों के प्रेम संबंध की भनक श्रवण को लगी, तो वह आपे से बाहर हो गया़ श्रवण ने आरती से फोन करा कर 19 जून को उपेंद्र को गया से सिगसिगी बुला लिया़ रात में श्रवण मालाकार उसकी बहन आरती व अंजनी नें मिल कर बेरहमी से उपेंद्र की हत्या कर दी़ हत्या के बाद शव को रेल पटरी के किनारे फेंक दिया़ पुलिस नें हत्यारोपी अंजनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि आरती व श्रवण मालाकार फरार हैं़ थाना प्रभारी सुभाष सिंह नें दावा किया कि जल्द ही इन दोनों आरोपियों को भी पुलिस दबोच लेगी़
BREAKING NEWS
दोस्त व प्रेमिका ने की थी उपेंद्र की हत्या
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फराररेहला (पलामू). रेहला पुलिस ने पिछले 20 जून को सिगसिगी में हत्या कर शव को रेल पटरी के पास पाये गये युवक की पहचान करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया़ हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है़ जबकि दो आरोपी फरार हैं़ रेहला थाना प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement