25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाटा कलेक्शन में सैंपल सर्वे महत्वपूर्ण : प्रो शरण

तसवीर अमित दास देंगे-विश्व सांख्यिकी दिवस पर एनएसएसओ रांची शाखा की ओर से कार्यशाला का आयोजनरांचीरांची विवि के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रमेश शरण ने कहा कि सोशल डाटा कलेक्शन में काफी परेशानी होती है. इसलिए सैंपल सर्वे काफी महत्वपूर्ण है. आज जो तकनीक अपनायी जा रही है वो पीसी महालोनोविस की ही देन […]

तसवीर अमित दास देंगे-विश्व सांख्यिकी दिवस पर एनएसएसओ रांची शाखा की ओर से कार्यशाला का आयोजनरांचीरांची विवि के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रमेश शरण ने कहा कि सोशल डाटा कलेक्शन में काफी परेशानी होती है. इसलिए सैंपल सर्वे काफी महत्वपूर्ण है. आज जो तकनीक अपनायी जा रही है वो पीसी महालोनोविस की ही देन है. नयी तकनीक की वजह से डाटा कलेक्शन आसान हो गया है. प्रो शरण विश्व सांख्यिकी दिवस पर सोमवार को नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस(एनएसएसओ) रांची शाखा की ओर से आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. आंकड़े बताते हैं कि आज महिला-पुरुष में काफी असमानता है. पीएम मोदी कह रहे हैं कि लड़कियों को बचाना जरूरी है. झारखंड में गरीबों की संख्या बढ़ी है. भले हम प्रतिशत में कम हैं लेकिन, संख्या में ज्यादा हैं. वहीं एनएसएसओ रांची शाखा के सहायक निदेशक वीएन चौधरी ने पीसी महालोनोविश के योगदान पर बल दिया. मौके पर बीआइटी मेसरा के गणित विभागाध्यक्ष डॉ सौविक चक्रवर्ती ने भी अपने विचार व्यक्त किये. एम मल्लिक ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में विभाग के सारे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें