23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के अनुसार तैयारी करें : सिस्टर जोसेफ

फोटो : ट्रैक पर है – सेक्रेड हार्ट स्कूल में सम्मान समारोहरांची : सेक्रेड हार्ट स्कूल में सोमवार को 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्राचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने कहा की परीक्षा में अच्छे अंक लाने ही विद्यार्थियों को उद्देश्य नहीं होना चाहिए. सबसे पहले अच्छा इनसान बनें. […]

फोटो : ट्रैक पर है – सेक्रेड हार्ट स्कूल में सम्मान समारोहरांची : सेक्रेड हार्ट स्कूल में सोमवार को 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्राचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने कहा की परीक्षा में अच्छे अंक लाने ही विद्यार्थियों को उद्देश्य नहीं होना चाहिए. सबसे पहले अच्छा इनसान बनें. अपने से बड़े और शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए और छोटों को प्यार करें. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि 10वीं की परीक्षा जीवन की शुरुआत है. अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुसार तैयारी करें. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों की ओर से बधाई दी. पुरस्कार वितरण समारोह में 10वीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर ऋतिका अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इसके बाद दूसरे स्थान पर रागिनी (97.2 प्रतिशत) व तीसरे स्थान पर रहने वाली प्रज्ञा सुलताना (97 प्रतिशत) को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बरसा सिंघानिया व सावी अग्रवाल को विज्ञान, कोमल कुजूर को सोशल साइंस, मुस्कान को गणित और श्रुति कुमारी को गणित, हिंदी, अंगरेजी व विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें