Advertisement
बाइकर्स गैंग पर रोक लगाने में रांची पुलिस अब तक नाकाम
अपराधी एक के बाद एक दे रहे हैं वारदात को अंजाम रांची : राजधानी में आये दिन बाइकर्स गैंग के अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कभी महिला के गले से चेन खींच कर, तो कभी राहगीरों का बैग छीन कर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस का काम सिर्फ […]
अपराधी एक के बाद एक दे रहे हैं वारदात को अंजाम
रांची : राजधानी में आये दिन बाइकर्स गैंग के अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कभी महिला के गले से चेन खींच कर, तो कभी राहगीरों का बैग छीन कर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस का काम सिर्फ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना ही रह गया है.
आला अधिकारियों के दबाव पर पुलिस ज्यादा से ज्यादा जेल से निकले अपराधियों की तलाश में जुट जाती है. अधिकांश मामलों में पुलिस अपराधियों का पता लगा पाने में असफल साबित हुई है.
हाल के दिनों में पुलिस के स्तर से क्राइम कंट्रोल और बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए कई उपाय किये गये. पीसीआर वाहन से लेकर अन्य कई तरह की सुविधाएं दी गयी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ऐसे वारदातों को रोक पाने में विफल रही है.
हाल के माह में हुई घटनाएं
– 27 जून: कोतवाली के औघड़ बाबा आश्रम के समीप परिमल बनर्जी से बाइकर्स 1.30 लाख छीन कर फरार.
– 09 जून: चुटिया के कृष्णापुरी में बाइकर्स गैंग के अपराधी महिला सुमित्र देवी के गले की चेन झपटे.
– 04 जून: थड़पखना में महिला के गले से बाइकर्स गैंग चेन छीन कर फरार.
– 29 मई: सर्ड के पास घनश्याम पांडेय की कार से 50 हजार रुपये निकाल अपराधी फरार.
– 20 मई: सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप बाइकर्स गैंग ने महिला ज्योति देवी से चेन छीनी.
– 19 मई: चुटिया के मुंडा चौक के समीप बाइकर्स ने महिला के हाथ से पर्स छीनी.
– 15 मई: डोरंडा एसबीआइ के समीप व्यवसायी अनुरंजन सिंह से बाइकर्स चार लाख छीने, फरार.
– 29 अप्रैल: थड़पखना में बाइकर्स ने महिला के गले से चेन छीनी.
– 28 अप्रैल: कार्तिक उरांव चौक के पास बाइकर्स गैंग ने महिला की गले से चेन छीन फरार हुए.
– 23 अप्रैल: बरियातू थाना में क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चेन छीनी.
– 23 अप्रैल: डोरंडा किलबर्न कॉलोनी में बाइकर्स ने महिला के गले से चेन छीनी.
– 23 अप्रैल : कोकर बैंक कॉलोनी में बाइकर्स ने महिला के गले से चेन छीनी.
– 22 अप्रैल: हिनू चौक से बाइक में रखे पांच लाख रुपये लेकर अपराधी फरार.
– 21 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से मुजाहिद्दीन इस्लाम से बाइकर्स दो लाख छीन कर फरार.
– 04 अप्रैल: राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप से पेट्रोल पंप संचालक से 3.9 लाख की लूट.
बाइकर्स गैंग को नियंत्रित करने के लिए किये गये उपाय
– शहरी क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल और बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए 50 जवान तैनात किये गये, उन्हें गश्ती के लिए बाइक भी उपलब्ध करायी गयी.
– राजधानी के 11 विभिन्न स्थानों पर पीसीआर वाहनों की तैनाती की गयी.
– सीआइएसएफ के जवानों को अलग से सभी थाना क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल के लिए तैनात किया गया है.
राजधानी में हर दिन तोड़े
जा रहे हैं यातायात के नियम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement