17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे झारखंड में रहे नरेंद्र मोदी

राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने रांची एयरपोर्ट पर किया पीएम का स्वागत रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से सुबह 10.55 बजे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित राज्य के अन्य मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री सेना […]

राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने रांची एयरपोर्ट पर किया पीएम का स्वागत

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से सुबह 10.55 बजे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित राज्य के अन्य मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से सुबह 11.14 बजे बरही के लिए रवाना हुए.

प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव राजीव गौबा और डीजीपी डीके पांडेय भी गये. प्रधानमंत्री दोपहर 2.05 बजे बरही से वापस रांची पहुंचे और 2.10 बजे दिल्ली चले गये. उन्हें वाराणसी जाना था, पर खराब मौसम के कारण उनका वाराणसी दौरा रद्द कर दिया गया.

पीएम के लिए सेना के तीन हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तैनात थे. पहले हेलीकॉप्टर में प्रधानमंत्री व राज्यपाल सवार हुए, दूसरे में मुख्यमंत्री, डीजीपी व मुख्य सचिव, तीसरे में एसपीजी के अधिकारी सवार हुए.

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, मंत्री सरयू राय, मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक नवीन जायसवाल, जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, विरंची नारायण, मेयर आशा लकड़ा, शेखर अग्रवाल, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रेम मित्तल, महेश पोद्दार, शैलेंद्र सिंह, संजय सेठ और सत्य नारायण सिंह उपस्थित थे. अधिकारियों में मुख्य सचिव राजीव गौबा, डीजीपी डीके पांडेय, उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी भी उपस्थित थे.

सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग से नेता, अधिकारियों को प्रवेश कराया जा रहा था. जिनके नाम से पास निर्गत किया गया था, उन्हें ही जांच के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.

वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर, फायर गेट व वीआइपी गेट पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. एयरपोर्ट पर आपातकालीन व्यवस्था के लिए चिकित्सकों के दल की तैनाती की गयी थी. इसमें डॉ गोपाल श्रीवास्तव, डॉ संजय सिंह, डॉ डीके सिन्हा, डॉ हेमंत नारायण, डॉ राजेश खन्ना, डॉ गोविंद कुमार गुप्ता के अलावा अन्य मेडिकल स्टॉफ एंबुलेंस के साथ उपस्थित थे.

10 गाड़ियों का काफिला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 10 गाड़ियों का काफिला तैनात किया गया था. सभी गाड़ियों को जांच के बाद बारी-बारी से फायर गेट से प्रवेश कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें