रांची: झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यसमिति की बैठक रविवार को हिनू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक में 11 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया.
इनमें शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सभी सुविधा देने, शिक्षक व प्रधानाध्यापक को लंबित प्रोन्नति शीघ्र देने, वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक व स्थापना अनुमति विद्यालय की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने, प्लस टू विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षक का वेतन भुगतान गैर योजना मद से करने का प्रस्ताव शामिल है. संघ के महासचिव डॉ शंकर दयाल सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है.
बैठक में संघ के प्रदेश संगठन मंत्री गंगा प्रसाद यादव, गौरी शंकर दीक्षित, निरूपेंद्र कुमार सिंह, कालीनाथ झा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ दूबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे.