27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह सचिव ने की जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा, अमरनाथ यात्रा की सीमक्षा

श्रीनगर. केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की रविवार को समीक्षा की, जिसमें दो जुलाई से शुरू हो रही 59 दिनों की अमरनाथ यात्रा पर विशेष ध्यान दिया गया. गोयल, रविवार को यहां दो दिनों के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष […]

श्रीनगर. केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की रविवार को समीक्षा की, जिसमें दो जुलाई से शुरू हो रही 59 दिनों की अमरनाथ यात्रा पर विशेष ध्यान दिया गया. गोयल, रविवार को यहां दो दिनों के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियोंं के साथ बैठक के दौरान सुरक्षा समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मुख्य जोर अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर था, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया, ‘केंद्रीय गृह सचिव को अधिकारियों ने राज्य के सुरक्षा हालात से अवगत कराया, जिसमें यात्रा का विशेष जिक्र किया गया.’ उन्होंने बताया कि गृह सचिव ने सोपोर हमलों और यहां पाकिस्तानी एवं आइएसआइएस के झंडे लहराये जाने के मद्देनजर पैदा हुए हालात को लेकर राज्य के आंतरिक सुरक्षा हालात की भी समीक्षा की. उन्हें घाटी में घुसपैठ रोधी और आतंकवाद रोधी अभियानों से भी अवगत कराया गया. गोयल ने सुरक्षा एजेंसियों से राष्ट्र विरोधी तत्वों पर करीबी नजर रखने को भी कहा. गोयल के सोमवार को दक्षिण कश्मीर स्थित नुनवान और पहलगाम यात्रा आधार शिविरों का दौरा करने का कार्यक्रम है. वह सुरक्षा का जायजा लेने के लिए कई अन्य स्थानों पर भी जायेंगे. उनके राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा करने की भी संभावना है. वोहरा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें