डकरा. डकरा कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन देने से पहले किसका कितना वेतन बकाया है, इसकी जांच करायी जायेगी. यह निर्णय रविवार को महाप्रबंधक कार्यालय में हुई महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में बकाया वेतन भुगतान को लेकर पिछले दिनों प्राचार्य को उनके कक्ष बंद रखे जाने के मामले पर भी चर्चा की गयी. प्राचार्य ने बताया कि कई शिक्षकों ने एडवांस ले रखा है. इसके बाद निर्णय हुआ कि वित्तीय लेन-देन का ऑडिट होने के बाद ही वेतन देेने, कार्मिक और वित्त विभाग के सहमति के बिना वित्तीय लेन-देन नहीं करने, महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर नजर रखने के लिए एक लोकन मैनेजमेंट कमेटी बनाने, दागी लोगों को वित्तीय व्यवस्था से अलग रखने, वर्षों से बंद बीएससी की कक्षा शुरू करने तथा सुभाषनगर स्थित महाविद्यालय के पुराने भवन में डिग्री कॉलेज चलाने पर भी सहमति बनी. बैठक में प्रबंधन की ओर से केके मिश्र, एके सिंह, विशाल सिंह, प्राचार्य प्रमोद सिंंह, श्याम ठाकुर तथा यूनियन की ओर से राजन सिंह राजा, सुनील सिंंह अमरभूषण सिंह आदि मौजूद थे.
महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कई निर्णय…ओके
डकरा. डकरा कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन देने से पहले किसका कितना वेतन बकाया है, इसकी जांच करायी जायेगी. यह निर्णय रविवार को महाप्रबंधक कार्यालय में हुई महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में बकाया वेतन भुगतान को लेकर पिछले दिनों प्राचार्य को उनके कक्ष बंद रखे जाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement