फोटो–ट्रैक परप्रभात खबर सभागार में दो दिवसीय जांच शिविर का समापन लाइफ रिपोर्टर @ रांची प्रभात खबर सभागार में चल रहे दो दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का रविवार को समापन हो गया. शिविर में 130 से ज्यादा लोगों ने परामर्श लिया. रविवार को 60 लोगों ने दांत और हड्डी की समस्याओं का इलाज कराया. पुरुलिया रोड के विमलानंद टावर स्थित संजीवनी डेंटल क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार पंकज और कडरू स्थित लाल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित लाल ने मरीजों को परामर्श दिया. अधिकतर लोगों को बैक पेन, हड्डी दर्द और गांठ में दर्द की समस्या थी. डॉ लाल ने कहा कि हड्डी की समस्या को मुख्य कारण हमारी जीवन शैली है. हम घरों में सिमट कर रहने लगे हैं. भोजन में कैल्शियम के श्रोतवाले खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करते हैं. एक उम्र के बाद लोग दूध छोड़ देते हंै. विटामिन डी की कमी के कारण हड्डी की समस्या हो रही है…………………..दांत की देखभाल जरूर करें : डॉ पंकजदांत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार पंकज ने करीब 28 मरीजों का इलाज किया. कई लोगों में टेढे़-मेढ़े दांत की समस्या पायी गयी. इलाज का परामर्श दिया गया. डॉ पंकज ने बताया कि दांत की देखभाल हर व्यक्ति को करना चाहिए. समय बीत जाने के बाद इलाज में दिक्कत होती है. शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पे्ररणा आनंद, सरिता डुंगडुंग व कारमेला आदि ने सहयोग दिया. दो दिन के शिविर में इजी दवा द्वारा 50 से ज्यादा लोगों का पंजीयन किया गया. लोगों का मुफ्त ब्लड प्रेशर जांच की गयी. 500 रुपये ज्यादा की खरीद पर मुफ्त होम डिलिवरी के साथ-साथ 13 प्रतिशत की छूट के बारे में भी बताया गया.
BREAKING NEWS
130 लोगों को मिला चिकित्सीय परामर्श
फोटो–ट्रैक परप्रभात खबर सभागार में दो दिवसीय जांच शिविर का समापन लाइफ रिपोर्टर @ रांची प्रभात खबर सभागार में चल रहे दो दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का रविवार को समापन हो गया. शिविर में 130 से ज्यादा लोगों ने परामर्श लिया. रविवार को 60 लोगों ने दांत और हड्डी की समस्याओं का इलाज कराया. पुरुलिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement