19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को हर वर्ष मिलेंगे 3890 करोड़

नीति आयोग ने लिया निर्णय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार रांची : नयी दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हिस्सा लिया. बैठक की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में झारखंड को योजना विकास मद में […]

नीति आयोग ने लिया निर्णय
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
रांची : नयी दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हिस्सा लिया. बैठक की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में झारखंड को योजना विकास मद में हर साल 3890 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.
सीएम ने बताया कि आयोग की बैठक में पूर्व में झारखंड द्वारा दिये गये अधिकांश सुझाव को स्वीकार कर लिया गया है. ह्यूमन डेवलपमेंट से जुड़े सेक्टर जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, ग्रामीण विकास, शहरी विकास को कोर सेक्टर में रखा गया है.
मनरेगा की फंडिंग जारी रहेगी
सीएम ने बताया कि मनरेगा की फंडिंग पूर्व की तरह यथावत जारी रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. बैठक में उनके अनुरोध पर विधि व्यवस्था व जस्टिस डिलेवरी को भी कोर सेक्टर में शामिल किया गया है. बताया गया कि कोर सेक्टर स्कीम की फंडिंग 60:40 के अनुपात पर होगी.
यानी 60 फीसदी केंद्र देगा और 40 फीसदी राज्य को वहन करना होगा. वहीं वैकल्पिक योजना की फंडिंग 50:50 आधार पर होगी. कोर सेक्टर में 25 फीसदी फ्लेक्सी फंड की भी सुविधा रहेगी. इससे केंद्रीय फंड का आवंटन आसान होगा. आशा, आंगनबाड़ी , सेविकाओं आदि का पारिश्रमिक भुगतान भी यथावत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें