24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान के लिए लोग स्वयं आगे आयें

ब्लड डोनेशन कैंप में न्यायाधीशों सहित 141 लोगों ने किया रक्तदान, चीफ जस्टिस ने कहा रांची : मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा है कि आबादी के एक प्रतिशत लोगों को रक्तदान करना चाहिए, लेकिन झारखंड में स्थिति दूसरी है. यहां 1.50 लाख लोग ही रक्तदान करते हैं, जो आबादी का लगभग आधा प्रतिशत […]

ब्लड डोनेशन कैंप में न्यायाधीशों सहित 141 लोगों ने किया रक्तदान, चीफ जस्टिस ने कहा
रांची : मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा है कि आबादी के एक प्रतिशत लोगों को रक्तदान करना चाहिए, लेकिन झारखंड में स्थिति दूसरी है. यहां 1.50 लाख लोग ही रक्तदान करते हैं, जो आबादी का लगभग आधा प्रतिशत (0.5 प्रतिशत) है. राज्य में कम रक्तदान होना चिंता का विषय है.
रक्तदान के लिए लोगों को खुद आगे आना चाहिए. रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है. शरीर में नया खून बनता है. चीफ जस्टिस शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन हाइकोर्ट इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी तथा वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन की रांची शाखा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
चीफ जस्टिस ने कहा कि वे कॉलेज के दिनों से रक्तदान करते आ रहे हैं. पिछले पांच वर्ष से रक्तदान नहीं कर पाये, जिसका उन्हें अफसोस है. उन्होंने कहा कि वे 65 वर्ष की उम्र तक रक्तदान करेंगे, ताकि जरूरतमंदों को रक्त की जरूरत को पूरा करने में सहयोग मिल सके.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रक्तदान के प्रति लोगों को समर्पित होने की अपील की. चीफ जस्टिस श्री सिंह ने रक्तदान कर कैंप का उदघाटन किया. इसके बाद जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस आरआर प्रसाद, जस्टिस पीपी भट्ट, जस्टिस डीएन उपाध्याय, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस आरएन वर्मा, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, सीबीआइ अधिवक्ता कैलाश प्रसाद देव, राजकीय अधिवक्ता राजीव रंजन मिश्र, राजेश शंकर, डा एसके वर्मा, आनंद सेन, धीरज कुमार, सूरज कुमार, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अरूप चटर्जी टिल्लू सहित 141 लोगों ने रक्त दान किया. हाइकोर्ट कर्मी व अधिवक्ताओं ने रक्तदान में हिस्सा लिया.
सितंबर तक सौंप दें ज्यूडिशियल बिल्डिंग
धुर्वा में निर्माणाधीन झारखंड ज्यूडिशियल बिल्डिंग का शनिवार को निरीक्षण किया गया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने एकेडमी भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण विभाग को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि सितंबर माह तक हर हाल में एकेडमी भवन को सौंप दिया जाये. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस अवसर पर जस्टिस डीएन पटेल सहित अधिकतर न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें