– मामला एचइसी प्रबंधन द्वारा आवंटित दुकानों का संवाददाता रांची. एचइसी प्रबंधन लंबे समय से बकाया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि आवासीय परिसर में आवंटित दुकानों के किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने नगर प्रशासन विभाग को बकाया राशि की वसूली के लिए दुकानदारों को नोटिस भेजने के लिए कहा है. इसके बाद भी दुकानदार बकाया का भुगतान नहीं करते हैं तो लीज एग्रीमेंट रद्द किया जायेगा. सीएमडी ने कहा कि आवासीय परिसर का सौन्दर्यीकरण यहां से होनेवाली आय से ही किया जायेगा. इसे सुंदर बनाने का कार्य शुरू है. अगर लोग सहयोग करेंगे तो एक बार फिर एचइसी परिसर की रौनक लौटेगी. एक हजार से अधिक हैं दुकानें एचइसी में प्रबंधन द्वारा विभिन्न सेक्टर में एक हजार से अधिक दुकानें आवंटित की गयी हैं. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसमें कई ऐसे दुकानदार हैं, जो लंबे समय से किराया नहीं दे रहे. ऐसे दुकानदारों को पूर्व में भी नोटिस दिया गया था. लेकिन उन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया. पांच करोड़ रुपये से अधिक है बकाया एचइसी आवासीय परिसर में शर्मा मार्केट, रसियन होस्टल, सेक्टर तीन मार्केट, जेपी मार्केट, सेक्टर वन मार्केट, पटेल स्कूल के पास का मार्केट व सेक्टर टू मार्केट हैं. इन मार्केट में प्रबंधन द्वारा लीज पर लोगों को दुकानें आवंटित की गयी हैं. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन मार्केट में दुकानदारों पर पांच करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.
एचइसी : बकाया नहीं देने वालों का लीज एग्रीमेंट रद्द करेगा एचइसी
– मामला एचइसी प्रबंधन द्वारा आवंटित दुकानों का संवाददाता रांची. एचइसी प्रबंधन लंबे समय से बकाया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि आवासीय परिसर में आवंटित दुकानों के किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने नगर प्रशासन विभाग को बकाया राशि की वसूली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement