सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी के निरीक्षण में चला पता वरीय संवाददाता, रांचीसीसीएल के गांधीनगर आवासीय परिसर का एक आवास गांधीनगर पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्टर मास्टर ने किराये पर लगा दिया था. पोस्ट मास्टर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस में करीब 10 साल पहले पदस्थापित थे. रिटायर होने के बाद वह परिवार के साथ यहां से चले गये. जिस आवास (1 बी/242) में वह रहते थे, उसे तीन हजार रुपये प्रति माह किराया में दे दिया है. शुक्रवार को आवासीय परिसर का निरीक्षण करने गयी टीम को इसका पता चला. जो आवास में रहता है, उसने बताया कि करीब 10 साल से वह किराया दे रहा है. निरीक्षण करने गये अधिकारी और मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल ने आवास खाली करने का निर्देश संबंधित व्यक्ति को दिया है. कमेटी के सदस्यों ने छह आवासों का निरीक्षण किया, तो पाया कि यहां रहनेवाले आवंटन रद्द होने के बाद भी रह रहे हैं. कंपनी से इनको मकान खाली कराने का नोटिस भी नहीं दिया गया है. टीम ने अवस्थित दुकानों का भी निरीक्षण किया. कौन-कौन थे जांच कमेटी में ए गईन (प्रबंधक, नगर प्रशासन), संजय कुमार (प्रबंधक, कार्मिक), आरके चौहान (लिपिक), मिथिलेश दुबे (आरसीएमएस), रमेश प्रसाद (आरकेएमयू), एके साहनी (सीएमयू), मनोज कुमार सिंह (दजेसीएमएयू), श्रीकांत शर्मा (एनसीओइए), आरके चौधरी (यूसीडब्ल्यूयू), एनके झा (आरसीएमएस), अविनाश कुमार तिवारी (सीसीएल, सीकेएस).
रिटायर होने के बाद किराये पर लगा दिया सरकारी आवास
सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी के निरीक्षण में चला पता वरीय संवाददाता, रांचीसीसीएल के गांधीनगर आवासीय परिसर का एक आवास गांधीनगर पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्टर मास्टर ने किराये पर लगा दिया था. पोस्ट मास्टर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस में करीब 10 साल पहले पदस्थापित थे. रिटायर होने के बाद वह परिवार के साथ यहां से चले गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement