31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से जबरन यौनाचार अपराध

वैवाहिक दुष्कर्म पर मेनका गांधी का बयानएजेंसियां, लखनऊकेंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वैवाहिक दुष्कर्म मामले में पार्टी से अलग राय रखी है. एक इंटरव्यू में मेनका गांधी ने कहा है कि पत्नी से भी जबरन यौनाचार महिला के खिलाफ हिंसा है. इससे पहले मेनका गांधी ने इस साल मार्च में दहेज […]

वैवाहिक दुष्कर्म पर मेनका गांधी का बयानएजेंसियां, लखनऊकेंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वैवाहिक दुष्कर्म मामले में पार्टी से अलग राय रखी है. एक इंटरव्यू में मेनका गांधी ने कहा है कि पत्नी से भी जबरन यौनाचार महिला के खिलाफ हिंसा है. इससे पहले मेनका गांधी ने इस साल मार्च में दहेज विरोधी कानून में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ आवाज उठायी थी. गृह मंत्रालय दहेज उत्पीड़न के फर्जी मामलों में आयी तेजी व इस कानून का दुरु पयोग रोकने के लिए इसमें संशोधन पर विचार कर रहा है. मेनका गांधी ने कहा था कि इसमें बदलाव नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह महिलाओं के अनुकूल है.पत्नी के दमन की इच्छामेनका गांधी ने कहा है कि वैवाहिक दुष्कर्म से मतलब किसी पुरु ष का पत्नी पर शक्ति का इस्तेमाल करने से है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी राय है कि वैवाहिक दुष्कर्म पुरु ष की यौन संबंध की जरूरत की वजह से होता है, ऐसा नहीं है. यह केवल अपनी शक्ति प्रदर्शित करने और पत्नी का दमन करने के लिए होता है.सरकार की है अलग रायगौरतलब है कि पत्नी से दुष्कर्म या वैवाहिक दुष्कर्म पर सरकार के रु ख पर हाल ही में तब विवाद हुआ था जब सरकार ने कहा था कि इसे आपराधिक कृत्य नहीं माना जा सकता. ऐसा इस वजह से कि भारत में विवाह पति और पत्नी के बीच का एक पवित्र संस्कार माना जाता है. इस मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी संसद में कह चुके हैं कि वैवाहिक दुष्कर्म को आपराधिक कृत्य घोषित करने के लिए कानून में संशोधन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिसे वैवाहिक दुष्कर्म माना जाता है उसे शिक्षा का स्तर, गरीबी, अनगिनत सामाजिक रीति रिवाज, धार्मिक मान्यताएं आदि कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय परिप्रेक्ष्य में उपयुक्त ढंग से लागू नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें