27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के जीके मुरमू होंगे इडी के नये निदेशक!

गुजरात कैडर के आइएएस हैं जीके मुरमू फिलहाल वित्त मंत्रलय में संयुक्त सचिव हैं रांची : झारखंड मूल के आइएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुरमू को इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (प्रवर्तन निदेशालय) का नया निदेशक भारत सरकार नियुक्त कर सकती है. श्री मुरमू फिलहाल वित्त मंत्रलय में संयुक्त सचिव (व्यय) के रूप में पदस्थापित हैं. वह गुजरात कैडर […]

गुजरात कैडर के आइएएस हैं जीके मुरमू
फिलहाल वित्त मंत्रलय में संयुक्त सचिव हैं
रांची : झारखंड मूल के आइएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुरमू को इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (प्रवर्तन निदेशालय) का नया निदेशक भारत सरकार नियुक्त कर सकती है. श्री मुरमू फिलहाल वित्त मंत्रलय में संयुक्त सचिव (व्यय) के रूप में पदस्थापित हैं. वह गुजरात कैडर के आइएएस अफसर हैं. दो दिन पहले ही उनको अपर सचिव के रूप में प्रोन्नत किया गया है.
इडी वित्त मंत्रलय के अधीन वित्तीय अनियमितता के महत्वपूर्ण मामलों की जांच करने वाली देश की सशक्त संस्था है. वर्तमान में भारी उद्योग मंत्रलय के सचिव राजन कटोच के पास इडी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई महीने के अंत तक श्री मुरमू को इडी का निदेशक बना दिया जायेगा. हवाला, काला धन जैसे बहुचर्चित मामलों की जांच करने वाली एजेंसी इडी, फिलहाल आइपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह के स्वामित्व वाली कंपनी के बीच हुए लेन-देन की जांच कर रही है.
मोदी और शाह के खास हैं मुरमू
1985 बैच के आइएएस अफसर गिरीश चंद्र मुरमू रांची के रहने वाले हैं. वह लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब श्री मुरमू उनके प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे. वह मुख्यमंत्री कार्यालय के टॉप टीम के सदस्य थे.
उन्होंने वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. श्री मुरमू शोहराबुद्दीन और इशरत जहां हत्याकांड जैसे बहुचर्चित मामलों के जांचकर्ता रहे हैं. उनको नरेंद्र मोदी का खास माना जाता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी श्री मुरमू के अच्छे संबंध हैं. वह जब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे, तब श्री शाह गुजरात के गृह मंत्री थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें