Advertisement
दंपती पर हमला, गुप्तांग काटा
रांची : धुर्वा के सीठियो में रहनेवाले एक दंपती के साथ पहले मारपीट की गयी, फिर पुरुष का गुप्तांग काट लिया गया. महिला पर भी हमला हुआ. इलाज के बाद दोनों को अपर बाजार के इलाके में रखा गया है. इस संबंध में सिटी एसपी जया राय से एक संस्था के माध्यम से दंपती ने […]
रांची : धुर्वा के सीठियो में रहनेवाले एक दंपती के साथ पहले मारपीट की गयी, फिर पुरुष का गुप्तांग काट लिया गया. महिला पर भी हमला हुआ. इलाज के बाद दोनों को अपर बाजार के इलाके में रखा गया है. इस संबंध में सिटी एसपी जया राय से एक संस्था के माध्यम से दंपती ने संपर्क किया.
सिटी एसपी के कहने पर मामले को लेकर धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह मामला 21 जून का है. मारपीट के दौरान मोबाइल छीन लिये जाने के कारण दंपती किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. शुक्रवार को संस्था के सचिव से संपर्क करने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता बरती.
हमलावरों ने नग्न कर की पिटाई: पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह सीठियो में बाल विकास स्कूल व सिलाई प्रशिक्षण सेंटर चलाती है. उसी स्कूल के सामने उसका भतीजा अशोक तालाब खोद रहा था. बच्चों के तालाब में गिर जाने की आशंका देख महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. महिला की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची और काम रुकवा दिया. उसके बाद 21 जून को अशोक तिग्गा 20-25 लोगों को लेकर महिला के पास पहुंचा और उसके साथ मारपीट की.
उसके बाद उसे नंगा कर हमला किया. जब महिला के बचाव में उसका पति वहां आया, तब हमलावर उसके पति पर टूट पड़े. पहले पति की पिटाई की गयी, फिर गुप्तांग काट दिया. हमले में महिला के पति के कान का परदा फट गया है. घटना के दौरान जब महिला ने शोर मचाया, तब गांव के लोग आये और उसे कपड़ा दिया. अर्धनगA अवस्था में ही महिला ने मुहल्ले के लोगों के मोबाइल से 100 नंबर पर डॉयल किया. सूचना मिलने पर धुर्वा पुलिस वहां पहुंची और दंपती को एचइसी अस्पताल पहुंचाया. वहां से दोनों को रिम्स रेफर किया गया.
इलाज कराने के बाद शुक्रवार को दंपती ने संस्था के सचिव से संपर्क किया और सारी जानकारी दी. सचिव ने सिटी एसपी डॉ जया राय को घटना से अवगत कराया. सिटी एसपी ने शाम में धुर्वा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बाद में दंपती को संस्था के सचिव ने आश्रय दिया. शनिवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement