रांची: पानी-बिजली के संकट को लेकर स्पीकर सीपी सिंह सड़क पर उतरेंगे. विधानसभा अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सात दिनों के अंदर पानी-बिजली की समस्या से आमलोगों को राहत नहीं मिली, तो वह अनशन पर बैठेंगे. आज अधिकारी आम लोगों की समस्या सुन नहीं रहे हैं.
श्री सिंह ने शुक्रवार को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिल कर राजधानी सहित पूरे राज्य में व्याप्त बिजली-पानी संकट की ओर ध्यान दिलाया. राज्यपाल से आग्रह किया कि सप्ताह भर के अंदर लोगों को राहत देने के लिए कारगर कदम उठाये जायें. श्री सिंह ने कहा कि राजधानी में बिजली-पानी संकट गंभीर रूप धारण कर लिया है. लोग सड़क पर उतर रहे हैं. संबंधित विभाग के अधिकार जनाक्रोश को ङोल नहीं पा रहे हैं. जनता घेराव करने पहुंच रही है और महकमे के अधिकारी कार्यस्थल छोड़ कर भाग रहे हैं. जनता त्रस्त है और शासन मूक दर्शक है. अधिकारियों के अंदर दायित्व बोध मर गया है.
सात सूत्री सुझाव
स्पीकर ने राज्यपाल को सात बिंदुओं में सुझाव भी दिया है. स्पीकर ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि शहर में पाइप लाइन बिछाने के अधूरे काम को पूरा किया जाये, निर्धारित समय पर जलापूर्ति की व्यवस्था हो, शहर के चापाकल को युद्ध स्तर पर ठीक किया जाये, जिन मुहल्लों में जलस्तर नीचे है, वहां डीप बोरिंग की जाये, मुहल्लों में टैंकर से जलापूर्ति किया जाये, संबंधित विभाग के अधिकारी समस्याओं को निबटारा जल्द करें. स्पीकर ने राज्यपाल से शिकायत की है कि संबंधित अधिकारी सरकारी मोबाइल फोन बंद रखते हैं.