25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों ने पुलिस को खदेड़ा

कई पुलिसवाले फायरिंग तक नहीं कर सकेएजेंसियां, इलाहाबादउत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुक्रवार को पुलिस लाइंस में दंगा नियंत्रण के लिए हुई मॉक ड्रिल मजाक ड्रिल बन गयी. मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों ने पुलिसवालों को उल्टे पांव भगा दिया. इस दौरान कई पुलिसवाले चोटिल हो गये, तो कइयों का सेफ्टीगार्ड टूट गया. वहीं, दंगाइयों […]

कई पुलिसवाले फायरिंग तक नहीं कर सकेएजेंसियां, इलाहाबादउत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुक्रवार को पुलिस लाइंस में दंगा नियंत्रण के लिए हुई मॉक ड्रिल मजाक ड्रिल बन गयी. मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों ने पुलिसवालों को उल्टे पांव भगा दिया. इस दौरान कई पुलिसवाले चोटिल हो गये, तो कइयों का सेफ्टीगार्ड टूट गया. वहीं, दंगाइयों को केसरिया झंडा देने पर भी विवाद हो गया. केसरिया झंडा के सवाल पर भाजपा नेता रामेश्वर चौरिसया का कहना है कि यहां पुलिस की गलती साफ दिखती है. दंगाइयों ने पैदल के साथ ही घुड़सवार पुलिस को भी थका दिया. कुछ पुलिसवालों की राइफल वक्त पर दगा दे गयी. करीब दो घंटे तक हुई माक ड्रिल में पुलिस के लोग दंगाइयों पर न तो टियर गैस से काबू पा सके और न ही वाटर कैनन मशीन द्वारा की गयी गर्म पानी के बौछारों से. फायरिंग का आदेश दिया गया तो कई पुलिसवाले काफी देर तक राइफल ही नहीं चला सके. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिसवालों को कड़ी फटकार लगायी है. इलाहाबाद के एसएसपी सुनील इमेनुएल ने माना कि और तैयारी की जरूरत थी. मॉक ड्रिल में कलई खुलने के बाद अफसरों ने अब सभी थानों में हर हफ्ते फिटनेस टेस्ट और इस तरह की प्रैक्टिस का आदेश दिया है. साथ ही लोगों से ढंग से पेश आने को भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें