17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के नाम पर हो रही खानापूरी

महिला समिति के प्रषिक्षण में खाना पूर्तिफोटो- 1 महिलाएं2- पीडीएस के बोरेपिस्का पंचायत भवन में चल रहा है शिविरअच्छा खाना नहीं देने की शिकायतसिल्ली. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रखंड के पिस्का पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह कीमहिलाओं का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण के नाम पर […]

महिला समिति के प्रषिक्षण में खाना पूर्तिफोटो- 1 महिलाएं2- पीडीएस के बोरेपिस्का पंचायत भवन में चल रहा है शिविरअच्छा खाना नहीं देने की शिकायतसिल्ली. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रखंड के पिस्का पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह कीमहिलाओं का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण के नाम पर खानापूरी की जा रही है. शिविर में महिलाओं की उपस्थिति भी काफी कम हो रही है़ बावजूद पूरी उपस्थिति दर्ज की जा रही है़ प्रशिक्षक सुशील महतो के मुताबिक, खेती बारी का समय होने के कारण उपस्थिति कम हो रही है. महिलाओं ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जाता. वहीं खाना बनाने वाली महिलाओं ने बताया कि तीन दिनों से दाल व सब्जी तक मुहैया नहीं करायी गयी है. यही कारण है कि केवल चावल और आलू की सब्जी परोसी जा रही है. और तो और खाना बनाने के स्थान पर पीडीएस के चावल भरे बोरे भी पाये गये हैं़ ग्रामीणों का आरोप है कि खाना बनाने में पीडीएस का ही चावल उपयोग किया जा रहा है़ इस संबंध में बीडीओ जागो महतो ने कहा कि व्यस्तता के कारण मैं वहां नहीं जा पाया हूं़ अगर ऐसी बात है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि बीडीओ ने यह स्वीकार किया कि महिला प्रसार पदाधिकारी एवं बीएलडब्ल्यू प्रशिक्षण शिविर में नियमित रूप से नहीं जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें