18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय होगी विमान किराये की सीमा! (हेडिंग)

डीजीसीए कसेगी विमानन कंपनियों की नकेल (फ्लैग)एजेंसियां, नयी दिल्लीनागर विमानन मंत्रालय ने विमान किराये की सीमा तय करने का स्पष्ट संकेत दिया है. कहा है कि विमान कंपनियों की बाजार बिगाड़नेवाली कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक प्रणाली लागू की जायेगी. सांसदों और अन्य लोगों द्वारा हवाई किरायों में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर चिंता […]

डीजीसीए कसेगी विमानन कंपनियों की नकेल (फ्लैग)एजेंसियां, नयी दिल्लीनागर विमानन मंत्रालय ने विमान किराये की सीमा तय करने का स्पष्ट संकेत दिया है. कहा है कि विमान कंपनियों की बाजार बिगाड़नेवाली कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक प्रणाली लागू की जायेगी. सांसदों और अन्य लोगों द्वारा हवाई किरायों में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर चिंता जताये जाने के बीच मंत्रालय यह कदम उठा रहा है.नगर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बाजार बिगाड़नेवाले हवाई किरायों को लेकर कुछ किये जाने की जरूरत है. उन्होंने जोर दिया कि इस मुद्दे पर विमानन कंपनियों के साथ सहमति से प्रयास किये जायेंगे. यदि वे रजामंद नहीं होंगी, तो अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जायेगा. शर्मा ने बताया कि डीजीसीए को विमान टिकटों के किराये में भारी अंतर पर काबू पाने के लिए कोई प्रणाली लागू करने को कहा जाना भी एक विकल्प हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें