धनबाद से लौट रही कार को ओरमांझी में ट्रक ने मारी टक्कर
रांची/ओरमांझी : ओरमांझी स्थित ब्लॉक चौक के समीप गुरुवार की रात लगभग 11 बजे ट्रक (सीजी-04एस-8371) ने इको स्पोर्ट कार (जेएच-01बीपी-0012) को चपेट में लिया. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की शिनाख्त बरियातू निवासी राजू शर्मा तथा हिनू निवासी राजेश सिंह के रूप में हुई. दोनों बिल्डर थे.
राजू की मौत घटनास्थल पर, जबकि राजेश सिंह की मौत इलाज के क्रम में मेदांता अस्पताल में हो गयी. इस घटना में मोरहाबादी निवासी शंकर दुबे व चालक सचिदानंद प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी लोग धनबाद से रांची लौट रहे थे. इधर, घटना के बाद ब्लॉक चौक के पास लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने ट्रक चालक की इस दौरान पिटाई की.
ट्रक ने आधा किलोमीटर दूर तक कार को घसीटा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को चपेट में लेने के बाद ट्रक करीब आधे किलोमीटर दूर तक कार को घसीटते हुए ले गया. चकला गांव के पास ट्रक से कार अलग हुआ.
राजू शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि राजेश सिंह (48 वर्ष), शंकर दूबे (44 वर्ष) व चालक सचिदानंद सिंह को गंभीरावस्था में मेंदांता में भरती कराया गया. राजेश सिंह की भी मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी.