Advertisement
निक्की शर्मा सहयोगी के साथ हिरासत में
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित रोड नंबर नौ के शिवालय अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से नकद सहित करीब 25 लाख के जेवरात की हुई डकैती के मामले में पुलिस ने निक्की शर्मा और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सुखदेवनगर पुलिस के सहयोग से दोनों को रातू […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित रोड नंबर नौ के शिवालय अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से नकद सहित करीब 25 लाख के जेवरात की हुई डकैती के मामले में पुलिस ने निक्की शर्मा और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सुखदेवनगर पुलिस के सहयोग से दोनों को रातू रोड से पकड़ा है. पुलिस कांके थाना में रख कर दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार दोनों ने पूछताछ में कुछ अन्य अपराधियों के नाम और पते की जानकारी दी है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि दोनों ने डकैती की घटना में संलिप्तता के संबंध में अपनी भूमिका को अभी स्वीकार नहीं किया है. दोनों घटना में शामिल थे या नहीं, उसकी जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि डकैती की घटना गत 14 जून की अहले सुबह हुई थी. कृष्णा सिंह, भूप नारायण दास और माला चौधरी के फ्लैट में घुस कर अपराधियों ने डकैती की थी.
पुलिस को आरंभ से ही इस घटना में वैसे अपराधियों पर शक है, जो पूर्व में डकैती के केस में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं. पुलिस ने पूर्व में भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. निक्की शर्मा पूर्व में डकैती और लूटपाट के केस में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement