25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सात जुलाई से

रांची : श्री शिव मंडल के तत्वावधान में सात से 14 जुलाई तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित होगा. आयोजन की तैयारियां शुरू हो गयी है. इस आयोजन में वंृदावन के स्वामी दीन दयालु पांडे शिवा महापुराण कथा भक्तों को सुनायेंगे. स्वामी जी भगवान शंकर और देवी […]

रांची : श्री शिव मंडल के तत्वावधान में सात से 14 जुलाई तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित होगा. आयोजन की तैयारियां शुरू हो गयी है. इस आयोजन में वंृदावन के स्वामी दीन दयालु पांडे शिवा महापुराण कथा भक्तों को सुनायेंगे. स्वामी जी भगवान शंकर और देवी पराम्बा के उपासक स्व करपात्री महाराज के शिष्य रह चुके हैं. वे अभी तक देश विदेश में 2500 कथाएं करा चुके हैं. उन्हें वंृदावन के संतों ने भागवत भूषण की उपाधि से अलंकृत किया है. सात जुलाई से प्रात: आठ बजे से पहाड़ी मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. उसी दिन शिव महातम्य पर चर्चा होगी. आठ जुलाई को सती अवतार, नौ जुलाई को पार्वती मंगल, 10 जुलाई को गणपति अवतार, 11 जुलाई को तुलसी चरित्र, 12 जुलाई को ज्योर्तिलिंग कथा, 13 जुलाई को उमाचरित्र कथासार, 14 जुलाई को सामूहिक रुद्राभिषेक हवन एवं प्रसाद का आयोजन होगा. कथा का आयोजन दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा. यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक भगवान दास काबरा, प्रेमशंकर चौधरी व प्रवक्ता उदय शंकर चौधरी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें