फोटो : 1 झाडि़यों से घीरा डाक बंगला कई साल से मरम्मत नहीं हुईखिड़की व दरवाजे में चौखट नहीं छज्जा टूट कर गिर गया है इटखोरी. भद्रकाली मंदिर परिसर के पास जिला परिषद का डाक बंगला (अतिथि गृह) मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है. कई साल से इसकी मरम्मत नहीं हुई है, जबकि डाक बंगला से जिला परिषद को प्रत्येक साल लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है. विभागीय उदासीनता के कारण भवन जर्जर हो गया है. जिला परिषद के गठन के दौरान इसके जीर्णोद्धार की संभावना बढ़ी थी, लेकिन लगभग साढ़े चार साल में रंगाई-पोताई भी सही से नहीं हुई है. डाक बंगला की छत, दीवार, खिड़की, शौचालय, पोर्टिको, दरवाजा आदि सब जर्जर हो गया है. खिड़की व दरवाजे में चौखट नहीं है. छज्जा टूट कर गिर गया है. चारों तरफ गंदगी, का अंबार लगा हुआ है. चहारदीवारी का रंग रोगन कई साल से नहीं हुआ है. यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण शादी समारोह में आने वाले लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है. पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी सही से नहीं है, जबकि सुविधा विहीन डाक बंगला को बुक कराने वालों से निर्धारित शुल्क वसूला जाता है. ज्ञात हो कि शादी विवाह के लिए डाक बंगला को बुक किया जाता है. डाक बंगला जर्जर हालत में है. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. अधिकारियों को भेज कर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे. उसके बाद बोर्ड की बैठक में मरम्मत का प्रस्ताव लाया जायेगा. इसकी देख-रेख के लिए एक आदेशपाल की नियुक्ति की जानी है. ममता देवी, जिप अध्यक्ष
BREAKING NEWS
मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया डाक बंगला
फोटो : 1 झाडि़यों से घीरा डाक बंगला कई साल से मरम्मत नहीं हुईखिड़की व दरवाजे में चौखट नहीं छज्जा टूट कर गिर गया है इटखोरी. भद्रकाली मंदिर परिसर के पास जिला परिषद का डाक बंगला (अतिथि गृह) मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है. कई साल से इसकी मरम्मत नहीं हुई है, जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement