कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल). ‘हाथ काट देने और आंखें निकाल लेने’ के कथित बयान को लेकर विवादों में घिरे तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह पुलिस के मामलों से नहीं डरते और जेल जाने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने नदिया जिले के रानाघाट में एक सार्वजनिक सभा में कहा, ‘मैं अपने खिलाफ मुकदमों से नहीं डरता. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं जेल भी जा सकता हूं.’ तृणमूल कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष बनर्जी भाजपा की राज्य इकाई के सचिव कमल बेरीवाल द्वारा मंगलवार को अपने खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराये जाने का संदर्भ दे रहे थे. शिकायत में उन पर तृणमूल कार्यकर्ताओं को विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. अभिषेक ने सोमवार को कथित तौर पर कहा था, ‘जो लोग आंख दिखाने की हिम्मत करेंगे, हम उनकी आंखें निकाल कर उन्हें सड़कों पर फेंक देंगे. अगर कोई हमें अपने हाथ दिखायेगा, तो हम उसके हाथ काट देंगे. लेकिन आपको याद रखना होगा कि यह लोकतंत्र है और अंतिम फैसला आम आदमी का होगा.’ बुधवार की बैठक के दौरान, तृणमूल सांसद ने कहा कि जो लोग दंगों के जरिये बंगाल में सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं, वे नाकाम होंगे. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी भाजपा, माकपा और कांग्रेस के सपने चूर-चूर कर देंगी. वह दुष्प्रचार के आगे नहीं झुकेंगी. जनता उनके साथ है.’ अभिषेक ने निर्माण सामग्री की आपूर्ति करनेवाले सिंडिकेट के साथ जुड़े तृणमूल कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़ने के लिए कहा, क्योंकि ‘उनके लिए तृणमूल कांग्रेस में कोई जगह नहीं है.’
BREAKING NEWS
अभिषेक ने कहा, वह जेल जाने के लिए तैयार
कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल). ‘हाथ काट देने और आंखें निकाल लेने’ के कथित बयान को लेकर विवादों में घिरे तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह पुलिस के मामलों से नहीं डरते और जेल जाने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने नदिया जिले के रानाघाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement