25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी के साथ आज होगा एमओयू

50 हजार करोड़ का होगा निवेशक्या है अडाणी का प्रस्ताव4000 मेगावाट का पावर प्लांट 1.3 एमएमटीपीए का यूरिया प्लांट3.3 एमएमटीपीए का मेथनॉलएसएनजी 8 एमएमएससीएमडीचार शहरों में पाइप लाइन से घरेलू गैस की आपूर्ति करेगा वरीय संवाददातारांची : अडाणी ग्रुप 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

50 हजार करोड़ का होगा निवेशक्या है अडाणी का प्रस्ताव4000 मेगावाट का पावर प्लांट 1.3 एमएमटीपीए का यूरिया प्लांट3.3 एमएमटीपीए का मेथनॉलएसएनजी 8 एमएमएससीएमडीचार शहरों में पाइप लाइन से घरेलू गैस की आपूर्ति करेगा वरीय संवाददातारांची : अडाणी ग्रुप 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अडाणी के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है. गुरुवार को उद्योग विभाग में दिन के 10 बजे एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. अडाणी की ओर से रांची, जमशेदपुर, धनबाद व बोकारो शहर में घरेलू(एलपीजी) गैस की आपूर्ति पाइप लाइन से करने का प्रस्ताव दिया गया है. यहां सब्सटीच्यूट नेचुरल गैस (एसएनजी) की आपूर्ति भी पाइप लाइन से जरिये करने का प्रस्ताव है. 4000 मेगावाट का पावर प्लांट भी लगायेगाअडाणी द्वारा झारखंड में 4000 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. इसमें कम से कम एक हजार मेगावाट बिजली झारखंड को देने की बात कही गयी है. कंपनी द्वारा सिंदरी, देवघर व आसपास के इलाकों में भूमि की मांग की गयी है. लगभग चार हजार एकड़ जमीन की जरूरत बतायी गयी है. कंपनी की ओर से 1.3 एमएमटीपीए का यूरिया प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है, साथ ही 3.3 एमएमटीपीए का मेथनॉल प्लांट लगने की भी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें