-जिनकी फसल बरबाद हुई, उनका सूची में नहीं है नामसोनाहातू. अप्रैल माह के पहले सप्ताह में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से सोनाहातू प्रखंड के दर्जनों किसानों की फसल बरबाद हो गयी थी. बरबाद हुई फसल का मुआवजा अंचल कार्यालय आ चुका है. सोनाहातू अंचल से 52 किसानों को 3 लाख 71 हजार 777 रुपये का मुआवजा देना है. जो सूची अंचल कार्यालय में आयी है, जिसमें 60 प्रतिशत किसानों की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उनका मुआवजा नहीं आया है. सूची में ऐसे भी लोगों का नाम है, जो दुकानदार हैं. उन्हें कृषि कार्य से कोई मतलब नहीं है. इधर, किसानों ने जांच के बाद मुआवजा राशि का भुगतान करने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बासिंल मिंज ने कहा है कि जिला का टीम क्षति की जांच करने आयी थी. कृषक मित्र को किसानों को चिह्नित करने को कहा गया था. सूची कृषक मित्रों के अनुसार ही बनी है. सीओ रतन सिंह ने कहा कि किसानों की सूची जिला की टीम ने एक ही दिन में बनायी गयी थी. अंचल के लोगों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. इधर, किसानों ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर सोनाहातू प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
मुआवजा राशि सूची में गड़बड़ी…ओके
-जिनकी फसल बरबाद हुई, उनका सूची में नहीं है नामसोनाहातू. अप्रैल माह के पहले सप्ताह में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से सोनाहातू प्रखंड के दर्जनों किसानों की फसल बरबाद हो गयी थी. बरबाद हुई फसल का मुआवजा अंचल कार्यालय आ चुका है. सोनाहातू अंचल से 52 किसानों को 3 लाख 71 हजार 777 रुपये का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement