रांची: राज्य में संचालित 203 कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की क्षमता बढ़ा कर दोगुनी की जायेगी. मानव संसाधन विकास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है. मानव संसाधन विकास विभाग यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा. केंद्र की सहमति नहीं मिलने पर राज्य सरकार कल्याण विभाग के माध्यम से इसके लिए आधारभूत संरचना तैयार करेगी. शिक्षा विभाग ने राज्य में 57 नये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया है.
छात्राओं की संख्या छह सौ होगी
वर्तमान में राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में तीन सौ छात्राओं के नामांकन का प्रावधान है. इसमें कक्षा छह से आठ तक सौ, कक्षा नौ व दस में सौ एवं कक्षा 11वीं व 12वीं में एक सौ छात्राओं के नामांकन की व्यवस्था है. इसे बढ़ाकर छह सौ करने की तैयारी की जा रही है. प्रत्येक श्रेणी में छात्राओं की संख्या दो सौ की जायेगी.
ड्रॉप आउट छात्राओं का नामांकन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वैसे छात्राओं का नामांकन किया जाता है, जो पढ़ाई छोड़ चुकी होती है. इसके तहत वैसे क्षेत्रों में लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाता है, जहां एसटी, एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों में साक्षरता कम हो.