रांची: अंजुमन इसलामिया चुनाव -2013 के लिए अंजुमन बचाओ तहरीक ने टीम मुहम्मदी की घोषणा की है. मो जमील खान अध्यक्ष, मो अनवर खान उपाध्यक्ष, मो नईम अख्तर महासचिव और मो असलम सचिव पद के प्रत्याशी होंगे. कार्यकारिणी समिति के लिए मो आबिद,अशफाक आलम, हाजी बेलाल कुरैशी, गुलजार हुसैन, मो इम्तियाज (मुन्ना), मो जहांगीर,डॉ पीके अहमद, मो मकबूल, मो नसीम गद्दी, मो शाहिद, मो शाहनवाज और जियाउल्लाह जीलानी को प्रत्याशी बनाया गया है. यह घोषणा होटल सरताज में की गयी. इस अवसर पर 13 सूत्री घोषणा पत्र भी जारी किया.
बैतुल माल का गठन करेंगे : घोषणा पत्र में कहा गया है कि बैतुल माल का गठन किया जायेगा, जिसका बैंक खाता नंबर वेबसाइट पर होगा. पैसे से गरीब व जरूरतमंदों की मदद की जायेगी.
इससे हर साल गरीब लड़कियों की शादी करायी जायेगी. गरीब विद्यार्थियों को गोद लेकर उनकी पढ़ायी की व्यवस्था भी की जायेगी. अंजुमन की बिखरी संपत्ति को अंजुमन के अधीन कर उसका समुचित रखरखाव किया जायेगा. अंजुमन इसलामिया के सभागार को तोड़ कर वहां भव्य मल्टी परपस हॉल का निर्माण कराया जायेगा. विभिन्न मुहल्लों में अंजुमन उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे. साल में एक या दो बार सामूहिक विवाह कराया जायेगा. शिक्षा उपसमिति का गठन भी किया जायेगा. .
व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलेंगे: घोषणा पत्र के अनुसार गरीबों व उच्च शिक्षा हासिल करने वालों की मदद के लिए जकात फंड बनेगा. रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एमसीए, बीसीए, एमबीए, बीएड कॉलेज/ संस्थान जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. परीक्षा व स्कॉलरशिप से संबंधित सूचना केंद्र भी खोला जायेगा. आपसी झगड़ों के निबटारे के लिए दारुल कजा (स्थानीय इसलामिक अदालत) का गठन होगा. मौलाना आजाद की विरासत मदरसा इसलामिया को दीनी तालीम के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जायेगा. प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट व रंगनाथन मिश्र कमेटी की रिपोर्ट लागू करायी जायेगी. युवाओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर जिम की स्थापना भी की जायेगी.