12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृक्षों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर प्रतिबंध

रांची: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि उन्होंने कहा कि पर्षद की ओर से वृक्षों पर व्यावसायिक विज्ञापन लगाने की अनुमति नहीं देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. इसे जल्द ही कानूनी रूप भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्षद मंडल की 27 वीं बैठक में यह निर्णय लिया […]

रांची: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि उन्होंने कहा कि पर्षद की ओर से वृक्षों पर व्यावसायिक विज्ञापन लगाने की अनुमति नहीं देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. इसे जल्द ही कानूनी रूप भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्षद मंडल की 27 वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है. वृक्षों पर व्यावसायिक विज्ञापन से संबंधित बोर्ड लगाने पर वृक्षों की छाल संक्रमित और कमजोर हो जाती है.

मोबाइल टावर साइलेंट किलर
राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष श्री मणिशंकर ने कहा कि मोबाइल टावरों से उत्सजिर्तइलेक्ट्रो मैँग्‍नेटिक रे से मानव शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. लोगों के लिए यह साइलेंट किलर है. इससे ब्रेन टय़ूमर, हृदय रोग, मेमोरी लॉस और आंखों का कैंसर हो सकता है. मोबाइल टावर लगाने से पहले विशेषज्ञ एजेंसी के माध्यम से सर्वेक्षण करा कर राय लेना अनिवार्य किया गया है.

50 माइक्रॉन से कम के पॉलिथीन का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है. पर्षद की ओर से क्रशर और स्टोन माइंस के लिए एक-एक सौ पौधे लगाना और उसे छह वर्षो तक संरक्षित करने की अनिवार्य शर्त लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्षद की ओर से 850 इकाइयों को एनओसी दिया गया है. उन्होंने कहा कि नमूना संग्रहण के लिए पिक अप वैन खरीदी जायेगी. पर्षद के क्रियाकलापों को गति प्रदान करने के लिए उसे ऑनलाइन करने का निर्णय भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि पर्षद में सभी संवर्गो में आकस्मिक नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए कार्मिक विभाग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें