रांची: राज्य सरकार पांच सचिवों के विभागों में परिवर्तन करेगी. मंत्री राजेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा देवी और मन्नान मल्लिक ने अपने विभागों के सचिवों को बदलने की सिफारिश की है. सूत्रों ने बताया कि पांच सचिवों के बदलने का प्रस्ताव इस समय मुख्यमंत्री के पास है. जिस पर मंथन चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन सचिव संतोष सत्पथी की जगह पर योजना सचिव अविनाश कुमार को व स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की जगह पर बीके त्रिपाठी को लाने का प्रस्ताव है. श्री त्रिपाठी इस समय पशुपालन विभाग के सचिव हैं.
वहीं आइटी सचिव एनएन सिन्हा को अतिरिक्त प्रभार में कार्मिक विभाग दिये जाने की चर्चा है. समाज कल्याण सचिव मृदुला सिन्हा और वाणिज्य कर सचिव एमआर मीणा के भी बदले जाने की संभावना है. फिलहाल एनएन सिन्हा, मृदुला सिन्हा और एमआर मीणा को कौन से विभाग दिया जाये, इस पर मंथन चल रहा है. जिसकी वजह से प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है.