22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि सीनेट चुनाव का मतगणना स्थल बदला

रांची: रांची विवि सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव के लिए विवि प्रशासन ने मतदान केंद्र व मतगणना स्थल का चयन कर लिया है. तीन अक्तूबर को आयोजित चुनाव के मद्देनजर सभी अंगीभूत कॉलेजों में केंद्र बनाये गये हैं. सी वन के लिए बेसिक साइंस स्थित पीजी भौतिकी विभाग, सी टू के लिए पीजी […]

रांची: रांची विवि सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव के लिए विवि प्रशासन ने मतदान केंद्र व मतगणना स्थल का चयन कर लिया है. तीन अक्तूबर को आयोजित चुनाव के मद्देनजर सभी अंगीभूत कॉलेजों में केंद्र बनाये गये हैं.

सी वन के लिए बेसिक साइंस स्थित पीजी भौतिकी विभाग, सी टू के लिए पीजी आर्ट्स ब्लॉक स्थित पीजी इतिहास विभाग में केंद्र बनाये गये हैं. ग्रुप ई के पीजी के कर्मचारियों के लिए पीजी कॉमर्स विभाग व मुख्यालय के कर्मचारियों के लिए मुख्यालय में केंद्र बनाये गये हैं.

विवि प्रशासन ने चार अक्तूबर व नौ अक्तूबर को होनेवाले मतगणना स्थल में बदलाव किया है. अब मतगणना मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में होगा. पूर्व में बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया था, लेकिन मूल्यांकन कार्य चलने और एमबीबीएस की परीक्षा के कारण विवि प्रशासन को स्थल बदलना पड़ा. चुनाव के मद्देनजर 41 मतदान अधिकारी व पीठासीन अधिकारी का चयन किया गया है. इसके अलावा आठ रिजर्व में रखे गये हैं. उड़नदस्ता का गठन अभी नहीं किया गया है.

शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन सहित सभी कॉलेजों ने अपने जिला प्रशासन से मदद मांगी है. विवि प्रशासन ने वोट के लिए मार्कर से क्रास लगाने की बाध्यता समाप्त कर दी है. अब स्टांप के माध्यम से शिक्षक, कर्मचारी वोट दे सकेंगे. मालूम हो कि सीनेट प्रत्याशी आरपी गोप ने मार्कर बदलने की मांग की थी. विवि मुख्यालय सहित सभी पीजी विभागों व कॉलेजों में आज भी उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रचार अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें