28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग संयुक्त रूप से लेगा सैंपल

मंत्री सरयू राय और रामचंद्र चंद्रवंशी ने बैठक की 189 फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर नियुक्त किये जायेंगे धनबाद व पलामू में बनेंगे प्रयोगशाला जमशेदपुर में जब्त किये गये 70 सैंपल में से 13 में मिलावट रांची : खाद्य पदार्थो में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करनेवालों पर राज्य सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर […]

मंत्री सरयू राय और रामचंद्र चंद्रवंशी ने बैठक की
189 फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर नियुक्त किये जायेंगे
धनबाद व पलामू में बनेंगे प्रयोगशाला
जमशेदपुर में जब्त किये गये 70 सैंपल में से 13 में मिलावट
रांची : खाद्य पदार्थो में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करनेवालों पर राज्य सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग मिलकर मिलावटखोरों को पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को नेपाल हाउस स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें दोनों विभागों के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि पूरे राज्य में फूड सैंपल लिये जायेंगे और इसकी जांच करायी जायेगी. जांच में गलत पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
किसी को नहीं बख्शा जायेगा, चाहे उसकी पहुंच कितनी भी ऊंची क्यों ना हो. सैंपल लेने के लिए राज्य के चार फूड इंस्पेक्टर चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में जायेंगे. उन सैंपल की प्रयोगशाला में जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसमें मानव संसाधन की कमी आड़े नहीं आयेगी. दो डिविजन बनाये जायेंगे, जिसमें दो पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी. इसके अलावा 189 फूड सेफ्टी इंस्पेक्टरों की नियुक्ति होगी.
सभी 24 जिलों में अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की जायेगी. प्रयोगशाला की कमी दूर की जायेगी, ताकि जांच कार्य प्रभावित नहीं हो. धनबाद व पलामू में प्रयोगशाला बनेंगे, जिसके लिए पैसा मांगा गया है. राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को दुरुस्त किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में 70 सैंपल लिये गये थे, जिनमें से 13 में मिलावट पायी गयी. उन सभी पर केस कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें