Advertisement
टंकण परीक्षा का किया विरोध
प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में जमा हुए सचिवालयकर्मी, सीएम के नाम ज्ञापन दिया रांची : सचिवालय सेवा के कर्मियों ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में टंकण परीक्षा का विरोध किया. नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन सहित अन्य जगहों से कर्मी यहां एकत्र होकर सरकार के फैसले का विरोध करते रहे. इस क्रम में वे अपनी मांगों […]
प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में जमा हुए सचिवालयकर्मी, सीएम के नाम ज्ञापन दिया
रांची : सचिवालय सेवा के कर्मियों ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में टंकण परीक्षा का विरोध किया. नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन सहित अन्य जगहों से कर्मी यहां एकत्र होकर सरकार के फैसले का विरोध करते रहे. इस क्रम में वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के पास भी गये.
वहां मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया. साथ ही उन्हें कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया.
कर्मियों ने कहा कि राजस्व पर्षद ने सहायकों के लिए टंकण परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही यह तय किया है कि बिना टंकण परीक्षा पास किये उनकी वेतन वृद्धि नहीं होगी. कर्मियों ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है. टंकण परीक्षा का प्रावधान उनके लिए नहीं हो.
इसे वापस लिया जाये. कर्मियों ने कहा कि सरकार स्किल डेवलपमेंट करे, पर इसे वेतन वृद्धि से नहीं जोड़े. केंद्र के अनुरूप सारा प्रावधान करे. झारखंड सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ब्रजेंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में कर्मी मुख्यमंत्री के पास गये. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव ध्रुव प्रसाद, विनय कुमार वर्णवाल, अश्विनी लाल दास, पीयूष कुमार, पिकेश कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement