बिहार चुनाव संवाददाता, पटनाभाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने एजेंडे का खुलासा करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पार्टी की शीर्ष प्राथमिकता है. हम इसे ही चुनाव में मुख्य मुद्दा बनायेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा,’कानून व्यवस्था राज्य में हमारी पहली प्राथमिकता होगी, क्योंकि किसान, चिकित्सक, व्यापारी, ठेकेदार एवं अन्य तभी काम कर सकेंगे जब उनके लिए सुरक्षा होगी. हम उसे सुनिश्चित करेंगे.’ सुशील ने कहा कि भाजपा की दूसरी प्राथमिकता कृषि होगी, क्योंकि राज्य की 80 प्रतिशत आबादी जीवनयापन के लिए इस पर आश्रित है. उन्होंने कहा कि यदि राजग सत्ता में आती है तो वह कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी. ताकि पंजाब एवं हरियाणा जैसे राज्यों में लोगों का मजदूरों की तरह पलायन थम सके. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा,’शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत विकास भी हमारी प्राथमिकता होगे. हम हर गांव को जोड़ने के लिए सड़क बनायेंगे. राजमार्ग तो बन गये लेकिन गांव अभी तक संपर्क से कटे हुए हैं. हम कृषि के लिए आठ घंटे सहित 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे.’ वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यदि उनकी सरकार राज्य में सत्ता में आयी तो वह अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों सहित कमजोर तबकों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी. कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने सहित औद्योगिक विकास के भी प्रयास किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
भाजपा ने तय किया एजेंडा, लॉ ऑर्डर को बनायेगी शीर्ष मुद्दा
बिहार चुनाव संवाददाता, पटनाभाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने एजेंडे का खुलासा करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पार्टी की शीर्ष प्राथमिकता है. हम इसे ही चुनाव में मुख्य मुद्दा बनायेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा,’कानून व्यवस्था राज्य में हमारी पहली प्राथमिकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement