12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ राष्ट्रीय स्वराज पार्टी का धरना

राजभवन के समक्ष धरना दिया तसवीर अमित दास की हैसंवाददाता, रांची राष्ट्रीय स्वराज पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. धरना भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, स्थानीय नीति लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन […]

राजभवन के समक्ष धरना दिया तसवीर अमित दास की हैसंवाददाता, रांची राष्ट्रीय स्वराज पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. धरना भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, स्थानीय नीति लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लिया जाये. इसके अलावा झारखंड में स्थानीय नीति अविलंब लागू करने, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, वैश्य समाज की 13 उपजाति को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने, नियोजन नीति लागू करने, पुनर्वास नीति लागू करने की मांग की गयी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि नयी भूमि अधिग्रहण झारखंड के किसानों के हित में नहीं है. इससे झारखंड में समस्याएं और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति के नहीं होने से झारखंड में पिछले कई वर्षों से किसानों व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे मुआवजा एवं नौकरी पाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. धरना को आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राजू महतो, संयोजक प्रेमशाही मंुडा, झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के महासचिव राजेश गुप्ता, देवकुमार खाटू, सुरेश राय, किशोर चोपड़ा, डॉ एसके शमी, प्रवीण पांडेय ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पुष्पा देवी, संुदर गोस्वामी, रामसंुदर लोहरा, मोती लाल महतो, संतोष कुमार, राजीव शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें