अंकों में हेरफेर करनेवालों पर कार्रवाई की मांगकुलपति ने दिया जल्द जांच पूरा कराने का भरोसारांची/कांके. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को अंकों में की गई हेराफेरी की जांच शीघ्र कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि दीक्षांत समारोह से पूर्व ही इस मामले से कुलपति को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्र इसकी जांच बाहरी एजेंसी से कराने की मांग कर रहे हैं. आज वर्षा में भी छात्र धरना पर डटे हुए थे. बाद में कुलपति डॉ जार्ज जॉन धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर जांच पूरी होगी. साथ ही कृषि विभाग के पदाधिकारी के साथ छात्रों को भी इसमें शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सही अंक दिया जाना सुनिश्चित कराया जायेगा. कुलपति ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिया.
बीएयू :जांच कराने की मांग को ले छात्रों ने दिया धरना
अंकों में हेरफेर करनेवालों पर कार्रवाई की मांगकुलपति ने दिया जल्द जांच पूरा कराने का भरोसारांची/कांके. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को अंकों में की गई हेराफेरी की जांच शीघ्र कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि दीक्षांत समारोह से पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement