रांची: विशेष राज्य के दरजे की मांग को लेकर दो अक्तूबर को आजसू पार्टी की ओर से बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रांची, हजारीबाग, सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस को अलर्ट किया है.
पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र में चारों जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. जिलों के एसपी से कहा गया कि वे सभी थानों की पुलिस को अलर्ट रखें. मानव श्रंखला में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है. बरही से बहरागोड़ा तक के रास्ते में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि कार्यक्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी उत्पन्न न हो.
इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक कम करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े. इधर, मुख्यालय के आदेश के बाद जिलों के एसपी ने सतर्कता बरतने संबंधी तैयारी शुरू कर दी है.