24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के छह शहरों में होगी अंडरग्राउंड केबलिंग

रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के छह शहरों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा. इसके लिए झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम द्वारा निविदा निकाल दी गयी है. आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1181.46 करोड़ की लागत से राज्य के कुल 30 शहरों में बिजली वितरण नेटवर्क को दुरुस्त किया जायेगा. पुराने तार बदले जायेंगे. […]

रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के छह शहरों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा. इसके लिए झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम द्वारा निविदा निकाल दी गयी है. आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1181.46 करोड़ की लागत से राज्य के कुल 30 शहरों में बिजली वितरण नेटवर्क को दुरुस्त किया जायेगा. पुराने तार बदले जायेंगे. ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ायी जायेगी. साथ ही एरियल बंच कंडक्टर (कवर्ड तार) लगाये जायेंगे. इसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है. 25 जून को निविदा खुलेगी. एक अगस्त से काम आरंभ करने की योजना है.
रांची में बनेंगे 11 नये पावर सब स्टेशन
आरएपीडीआरपी के तहत रांची में 11 नये पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. साथ ही 14 पुराने सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. 623 किमी नये तार लगाये जायेंगे. वहीं 364 किमी के तार से फीडर को अलग किया जायेगा. साथ ही 49591 मीटर भी लगाये जायेंगे. 9.5 किमी 33 केवी लाइन को अंडरग्राउंड किया जायेगा. वहीं 33.2 किमी 11 केवी लाइन को अंडरग्राउंड किया जायेगा. रांची एरिया बोर्ड के जीएम ओपी अंबष्ठ ने बताया कि आरंभ में प्रमुख सड़कें, जहां ओवर हेड तार लगे हैं, उन्हें अंडरग्राउंड किया जायेगा. इसके बाद स्थिति देखते हुए 11 केवी लाइन को अंडरग्राउंड किया जायेगा.
सारे वितरण नेटवर्क दुरुस्त किये जायेंगे : रहाटे
ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे ने बताया कि बारिश के दौरान अकसर तार टूटने की समस्या होती है. यह सब पुरानी तारों की वजह से होता है. इसके लिए जरूरी है कि वितरण नेटवर्क को दुरुस्त किया जाये. इसलिए वृहत स्तर पर योजना बनी है. इसके तहत पुराने तार हटाये जायेंगे. नये पावर सब स्टेशन बनेंगे. सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. अकसर देखा जाता है कि किसी इलाके में तार टूटने पर पूरे इलाके की बिजली कट जाती है. यह सब ब्रेकर न होने की वजह से होता है. सारे इलाके में ब्रेकर लगाये जायेंगे, ताकि कहीं भी तार टूटने की स्थिति में केवल उसी इलाके की बिजली कटे. अन्य कई योजना जिससे वितरण नेटवर्क को मजबूत किया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को अबाधित बिजली मिल सके. निविदा की प्रक्रिया पूरा होते ही काम शीघ्र आरंभ कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें