नयी दिल्ली. उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मॉनसून से पहले की बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी का सामना कर रहे क्षेत्र में तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली. दिल्ली स्थित मौसम विभाग ने यहां के राजपथ पर आयोजित इंटरनेशनल योग दिवस समारोह खत्म होने के कुछ ही मिनटों के बाद शहर में ‘मॉनसून से पहले की’ बारिश होने की पुष्टि की. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां आर्द्रता का स्तर 59 से 92 प्रतिशत के बीच घटता बढ़ता रहा. उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े, जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पलियाकलां में सात, नाकुर में तीन सेमी जबकि कटेरनियाघाट, गाजियाबाद और रामपुर में 1-1 सेमी बारिश हुई. विभाग ने 24 और 25 जून को राज्य में दूरदराज की जगहों पर और बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने, जबकि इसके पूर्वी क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. पंजाब और हरियाणा में भी मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. चंडीगढ़ में 8.7, अंबाला में 0.7, हिसार में 1.8, पटियाला में 34.5, भिवानी में 1.4 और करनाल में 4.6 मिमी बारिश हुई. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में मॉनसून से पहले की बारिश हुई. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश हुई.
BREAKING NEWS
उत्तर भारत में मॉनसून से पहले बारिश, तापमान गिरा
नयी दिल्ली. उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मॉनसून से पहले की बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी का सामना कर रहे क्षेत्र में तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली. दिल्ली स्थित मौसम विभाग ने यहां के राजपथ पर आयोजित इंटरनेशनल योग दिवस समारोह खत्म होने के कुछ ही मिनटों के बाद शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement