28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से आया एसआइए विमान कुआलालंपुर में आपात स्थिति में उतरा

कुआलालंपुर. मुंबई से आये सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान को तकनीकी समस्या का सामना करने पर रविवार को यहां आपात स्थिति में उतरना पड़ा. मलयेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग्स बीएचडी के प्रवक्ता ने बताया कि एसआइए उड़ान एसक्यू 425 रविवार सुबह मुंबई से सुबह 8:44 बजे पर रवाना हुई थी. यह विमान शाम 4:05 बजे पर कुआलालंपुर […]

कुआलालंपुर. मुंबई से आये सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान को तकनीकी समस्या का सामना करने पर रविवार को यहां आपात स्थिति में उतरना पड़ा. मलयेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग्स बीएचडी के प्रवक्ता ने बताया कि एसआइए उड़ान एसक्यू 425 रविवार सुबह मुंबई से सुबह 8:44 बजे पर रवाना हुई थी. यह विमान शाम 4:05 बजे पर कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. सरकार संचालित बरनामा समाचार एजेंसी ने उनके हवाले से बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. इसके सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताये गये हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. हालांकि, यात्रियों की संख्या और विमान की श्रेणी के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें