17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकोरिया में फरजी मुठभेड़ : सीडीआरओ

सीडीआरओ की जांच दल ने घटनास्थल का निरीक्षण कियामेदिनीनगर. आठ जून को सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया के भलुवाही में हुई मुठभेड़ की जांच सीडीआरओ दल के लोगों ने किया. 20 व 21 जून को इस दल के लोगों ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आसपास के लोगों के अलावा मृतक के परिजनों से भी […]

सीडीआरओ की जांच दल ने घटनास्थल का निरीक्षण कियामेदिनीनगर. आठ जून को सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया के भलुवाही में हुई मुठभेड़ की जांच सीडीआरओ दल के लोगों ने किया. 20 व 21 जून को इस दल के लोगों ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आसपास के लोगों के अलावा मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. जांच के बाद दल के लोगों ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बकोरिया में फरजी मुठभेड़ हुआ था. जांच दल ने तथ्यों के आधार पर यह पाया है कि मुठभेड़ की घटना एकतरफा कार्रवाई थी, जिसमें 12 लोग मारे गये थे. इसमें तीन नाबालिग भी शामिल थे. जांच दल में शामिल लोगों का कहना है कि यह सत्य से परे है कि अत्याधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किये माओवादी को पुलिस इतनी आसानी से कैसे मार सकती है. यह घटना पूर्ण रूप से सोची समझी रणनीति के तहत की गयी है. जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी. जो लोग मारे गये थे, उसमें से पांच मृतकों का शव आज भी शवगृह में पड़ा हुआ है. जांच दल के लोगों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने, मृतक से संबंधित सभी कानूनी दस्तावेज उपलब्ध कराने, घटना में आरोपित पुलिसकर्मियों को जांच पूरा होने तक कार्य मुक्त रखने आदि की मांग सरकार से की है. दल के लोगों ने कहा कि यदि सरकार न्यायिक जांच नहीं कराती है, तो वे लोग न्यायालय जायेंगे. 25 सदस्यीय जांच टीम में जेसीडीआर के शशिभूषण पाठक, एपीडीआर के तापस चक्रवर्ती, डीएमसी के छोटन दास, सीएलसी के प्रो लक्ष्मण, एमकुमार स्वामी, शंकर विश्वास, कौशिक मुखर्जी, मौतुली नागसरकार, अशोक देव राय, प्रभात राय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें