फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीपर्यावरण दिवस के अवसर पर नदी गीत-नदिया धीरे बहो का लोकार्पण ऑनलाइन शुक्रवार को होगा. पुरबियातान फेम चंदन तिवारी द्वारा किया जायेगा. उन्होंने संगीत का उपयोग कर लोगों से नदी की स्थिति जानने, उससे आत्मीय रिश्ता बनाने व उसे बचाने की अपील करने का प्रयास की है. लोक राग के सौजन्य से चंदन ने ‘नदिया धीरे बहो’ नाम से एक नयी संगीत श्रृंखला को तैयार किया है. इसका पहला शीर्षक गीत ऑनलाइन माध्यम से देश विदेश के बाहर विभिन्न स्थानों पर जनता के बीच लोकार्पित किया जायेगा. गीत के बोल है, अब कौन सुनेगा तेरी आह रे नदिया धीरे बहो़ इस गीत की रचना बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा के रहने वाले मुरारी शरण ने किया था. मुरारी शरण कालजयी गीतकार रहे हैं और प्रकृति पर उन्होंने कई खुबसूरत और प्रेरक गीतों की रचना की हैं. शरण जी के इस कालजयी नदी गीत को लेकर विभिन्न तरीके के पोस्टर, कैलेंडर व पोस्ट कार्ड भी ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे. जबकि चंदन ने पुरबिया तान नाम ने 100 लोकगीतों की एक श्रृंखला तैयार कर रही हैं, जिसमें साफ गीत के अलावा सदाबहार गीत शामिल हो. चंदन कहती हैं कि अभी हाल में तीन गीतों पर काम पूरी हुई है. जिसमें एक गीत बाबू रघुवीर नारायण रचित बटोहिया गीत है, जिसमें कई लोकधुनों का इस्तेमाल कर पूरा हुआ है.
BREAKING NEWS
नदियां धीरे बहो… का लोकार्पण आज
फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीपर्यावरण दिवस के अवसर पर नदी गीत-नदिया धीरे बहो का लोकार्पण ऑनलाइन शुक्रवार को होगा. पुरबियातान फेम चंदन तिवारी द्वारा किया जायेगा. उन्होंने संगीत का उपयोग कर लोगों से नदी की स्थिति जानने, उससे आत्मीय रिश्ता बनाने व उसे बचाने की अपील करने का प्रयास की है. लोक राग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement