शाजापुर (मप्र). जिले के अकोदिया पुलिस थाना क्षेत्र के बांका खेड़ी गांव के पास नेवज नदी से अवैध रेत खनन रोकने गये दल पर हमला करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अकोदिया पुलिस थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं प्रकरण के जांच अधिकारी सुरेंद्र नागर ने बताया कि अवैध रेत खनन एवं परिवहन रोकने गये खजिन विभाग के दल पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को देवराज, अर्जुन, राजेश, पिंटू एवं अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी बांका खेड़ी के निवासी हैं. गौरतलब है कि खनिज निरीक्षक रीना पाठक के नेतृत्व में बुधवार को एक विभागीय दल मौके पर गया था. उसने यह कार्रवाई मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इस बारे में शिकायत के आधार पर की थी. यह दल रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की जब्ती की कार्रवाई कर ही रहा था कि तभी लगभग 50 लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया और लाठी-डंडों से हमला किया.
अवैध रेत खनन रोकने गये दल पर हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर (मप्र). जिले के अकोदिया पुलिस थाना क्षेत्र के बांका खेड़ी गांव के पास नेवज नदी से अवैध रेत खनन रोकने गये दल पर हमला करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अकोदिया पुलिस थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं प्रकरण के जांच अधिकारी सुरेंद्र नागर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement